सर्दिया आते ही आ गई रूखी-सुखी त्वचा की समस्या तो इन घरेलु चीजों से पाइये इससे आसानी से निजात, देखिए। अभी मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है देश के ज्यादातर हिस्सों में ठण्ड पड़ रही है. ठण्ड आने के साथ एक परेशानी भी साथ लाती है वो है रूखी त्वचा, रूखी सुखी त्वचा देखने में बहुत बेकार लगाती है और इससे छुटकारा पाने के लिए न जाने कितने पैसे लोग मॉइश्चराइजर आदि पर खर्च करते है. तो आज आपको बताने वाले है इससे निपटने के घरेलु नुस्खे के बारे में. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- Alto K10 से बड़ी कार ले आये सिर्फ 42 हजार रु में घर, 35 के माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबराट
नारियल तेल से मिलेंगी इससे निजात

आपको बता दे की नारियल के तेल से इस समस्या से निजात पा सकते है बता दे की इस तेल को सुबह या रात में लगाकर सो जाये। कुछ ही दिनों में अच्छा परिणाम आपको देखने को मिल सकता है.
बादाम तेल करेंगा दिक्कत खत्म
बादाम के तेल में भरपूर विटामिन ई पाया जाता है ऐसे में दिन या रात कभी भी स्किन पर मालिश करते है तो इससे त्वचा की रूखे सूखे रहने की दिक्कत खत्म होती है और निखार भी आता है.
एलोवेरा जैल है इससे निपटने में सहायक

यह भी पढ़े- Punch और Exter को मार्केट से गायब कर देंगी आते ही Suzuki की Hustler, यह शानदार फीचर्स भी मिल…
एलोवेरा जैल के बारे में आपको बता दे की इसे चहरे या स्किन पर निरंतर लगाने से इस रूखी त्वचा की समस्या से निपटने में सहायता तथा खूबसूरत चहेरे और त्वचा के लिए इसे भी लगा सकते है.
Disclaimer: यह सलाह जानकारी और रिपोर्ट और घरेलु नुस्खों के आधार पर आपको बता रहे है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ग्रामीण मीडिया इस जानकारी के लिए कोई भी दावा नहीं करते है.