बालो का टूटना रोक कर जड़ से काला करते है इस पेड़ के पत्ते, जानिए इसके बारे मे. बाल शरीर के लिए कितने महत्वपूर्ण होते है यह तो सब जानते ही है और इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है. और न जाने कितने पैसे खर्च करते है. हर कोई अपने बाल मजबूत और घने रखना चाहता है, ऐसे में बालो को संभालना बहुत जरुरी है. ऐसे में एक पौधा है तुलसी का जिसकी मदद से आसानी से आप इस समस्या से निजात पा सकते है, और तुलसी कम बहुत से औषधीय गुण भी पाए जाते है तो आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- Maruti की दमदार SUV देती है इतना तगड़ा माइलेज की लोग कहते है पेट्रोल सूंघ कर चलती है, तगड़े फीचर्स भी है शामिल
रूखे बालो से निजात दिलाता है

रूखे बालो की समस्या से निजात दिलाने के लिए आप नारियल तेल में एक चमच तुलसी के पत्ते का रस मिला ले और इसे बालो पर अच्छे से लगाने से इससे राहत मिलती है.
बालो का टूटना रोकता है
बालो के टुंटने से परेशान है तो तुलसी का लेप अपने स्कैल्प में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जो की बालों को झड़ने से रोकता है. और चमकदार बनता है.
बालो को काला करने के लिए

यह भी पढ़े- Activa की बादशाहत छीनने वाली TVS की दमदार स्कूटर 15 हजार रू में ले आइये घर, वो भी 60 के माइलेज के साथ
कई बार असमय बाल सफ़ेद होते है तो इसे रोकने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार तुलसी का लेप बनाकर बालो में आधा घटा लगा कर रख ले और फिर धो ले आपके बाल नैचरली काले हो जायेंगे।
Disclaimer: यह सलाह जानकारी और रिपोर्ट और घरेलु नुस्खों के आधार पर आपको बता रहे है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ग्रामीण मीडिया इस जानकारी के लिए कोई भी दावा नहीं करते है.