गुलाब की खेती से होंगी अच्छी कमाई, जानिए इसकी उन्नत किस्मो के बारे में जो देती है बम्पर उत्पादन, देश में बहुत से प्रकार के फलो और सब्जियों की खेती की जाती है पर इसके साथ ही साथ फूलो की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है गुलाब के फूल को तो जानते ही होंगे, इसकी त्योहारों और शादियों में बड़े स्तर पर मांग बनी रहती है और इसके साथ ही साथ इससे गुलाबजल, इत्र, जैसे कई प्रकार के उत्पाद भी बनाये जाते है. इसकी खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है तो आइये जानते है इसके खेती के बारे में और इसकी उन्नत किस्मे।
यह भी पढ़े- 32 हजार रू में ले आये 36 का माइलेज देने वाली Maruti की दमदार कार, इंजन के साथ फीचर्स भी है टकाटक
गुलाब की उन्नत किस्मे

गुलाब की उन्नत किस्मो की अगर हम बात करे तो इसकी हाइब्रिड टी किस्म, छोटा गुलाब किस्म, अल्बा गुलाब किस्म, क्लाइम्बिंग गुलाब किस्म, फ्लोरिबंडा गुलाब किस्म आदि गुलाब की उन्नत किस्मे है जो अच्छा उत्पादन देती है. और यह पौधे 08 से 10 साल तक फूल देते है.
गुलाब की खेती में लागत और कमाई

यह भी पढ़े- Alto K10 से बड़ी कार ले आये सिर्फ 42 हजार रु में घर, 35 के माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबराट
गुलाब की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो आप इसकी खेती से किसान कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में एक किसान आराम से 1 लाख रुपये लागत लगाकर गुलाब की खेती से 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.हालांकि यह इसके बाजार भाव पर निर्भर करता है.