Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedइस आसान तरीके से बनाये टेस्टी गुलाब जामुन, एक दम बेकरी जैसा...

इस आसान तरीके से बनाये टेस्टी गुलाब जामुन, एक दम बेकरी जैसा आएगा स्वाद, देखे रेसिपी





इस आसान तरीके से बनाये टेस्टी गुलाब जामुन, एक दम बेकरी जैसा आएगा स्वाद, देखे रेसिपी गुलाब जामुन को रोज बैरी भी कहा जाता है, रोज का मतलब गुलाब और जामुन गहरे परपल रंग की बैरी। अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि गुलाब जामुन कैसे बनते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अब आप भी भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई को आसानी से घर पर बनाकर अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में Vivo जल्द फेकेंगा अपना तुरुप का इक्का, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी करेगी DSLR का सत्यानाश

रसभरे गुलाबजामुन बनाने के लिए जरुरी सामग्री

image 1117
  • 100GM खोया
  • 1 टेबल स्पून मैदा या सूजी
  • 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
  • 2 कप चीनी
  • 2 कप पानी
  • 2 टेबल स्पून मिल्क
  • 4 हरी इलाइची
  • घी
  • ब्रेड के टुकड़े

यह भी पढ़े- Innova का बंटाधार कर देगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

रसभरे गुलाबजामुन बनाने की आसान सी रेसिपी

image 1118
  • एक बाउल में खोए को अच्छे से मिला लें।
  • इसमें मैदा और बेकिंग सोडा मिलाकर इसका डो तैयार कर लें। इसके लिए आप चाहे तो फूड प्रोसेसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डो नरम और लचीला होना चाहिए ड्राई नही। अगर आपको यह ड्राई लगे तो अपने हाथ गीले करके इस पर दोबारा काम करें।
  • डो को छोटी बॉल्स का आकार दें। इनका आकार गोल या फिर अंडाकार में भी हो सकती है।
  • कड़ाही में घी डाले और इसमें घी का एक छोटा पीस डालकर देखें की वो एक बार में उपर आ जाए।
  • आंच कम करें और इसमें ब्रेड क्यूब डालकर लाइट ब्राउन होने दें। (यह प्र​क्रिया घी के तापमान को कम करने के लिए है।)
  • ब्रेड को निकाल लें और इसमें जितने जामुन आ सके उतने डालें, यह एक दूसरे को टच न करें।
  • आंच को कम कर दें, इन सभी जामुन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • जामुन को घी से बाहर निकाल लें और बाकी बचे जामुन को फ्राई कर लें, आंच को कुछ देर के लिए बढ़ा लें और जामुन डालने से पहले फिर कम कर दें।
  • गुलाब जामुन को एक तरफ रख दें जब तक बनकर चाशनी तैयार होती है।
  • पानी में चीनी को मिलाकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें, इसे लगातार चलाते रहें जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए। इस बात का ध्यान रखें की इसमें उबाल न आए।
  • आंच को बढ़ा दें जब चीनी घुल जाए और तक इसे उबाल भी सकते हैं।
  • इसे तब तक पकाएं जब यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। जब चाशनी ठंडी हो जाए तो इसमें उंगली डालकर देखें कुछ देर वह पूरी तरह कोट होकर निकलेगी।
  • चाशनी को गैस से हटा लें और इसे आधा घंटा ठंडा होने दें। इसे छलनी और मलमल के कपड़े से छान लें।
  • इसे इलाइची डालकर दोबारा उबालें।
  • इसमें गुलाब जामुन डालें और आंच को बंद कर दें। सर्व करने से पहले गुलाब जामुन को इसमें आधे घंट के लिए भीगे रहने दें।






Previous articleतिजोरी भरके पैसे कमाने के लिए शुरू करे मुर्गी पालन का व्यवसास, लागत से दोगुना होंगा मुनाफा
Next articleदूध के बम्पर उत्पादन लिए करे इन नस्लों की भैस का पालन, थोड़ी सी जगह पर खुटा ठोक कर भी कर सकते है इसका पालन



abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments