Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedकिसानो के लिए है सुनहरा मौका कमल की खेती कर कमा सकते...

किसानो के लिए है सुनहरा मौका कमल की खेती कर कमा सकते है लाखो में, देखे खेती करने का तरीका


किसानो के लिए है सुनहरा मौका कमल की खेती कर कमा सकते है लाखो में, देखे खेती करने का तरीकाकमल वहां उगता है जहां कीचड होता है या गन्दा पानी होता है। लेकिन एक ख़ास बात ये भी है कि कमल की खेती आज देश में एक ऐसी खेती बन चुकी है जो हजारों किसानों के घर में खुशियों का कमल खिला चुकी है। माना जाता है कि कमल सिर्फ तालाब में या झील में ही उगते हैं लेकिन आज देश के हजारों किसान अपने खेतों में कमल की खेती करके मोटा मुनाफा तैयार कर रहे हैं। ये खेती किसान के साथ भी कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़े- Vivo ने लांच किया Iphone जैसा दिग्गज स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत और स्टेंडर्ड फीचर्स

कमल की खेती क्यों करना चाहिए

image 1071

कमल की खेती का एक हजारों सालों का इतिहास रहा है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी कमल की खेती का विशेष  महत्व है। कमल की खेती क्यों किया जाना चाहिए इसका सबसे अच्छा जवाब यही है कि इस खेती से न सिर्फ किसान आर्थिक तौर पर मजबूत होते हैं बल्कि इस खेती के कुछ अपने महत्व भी है। चलिए कमल की खेती क्यों महत्वपूर्ण है इसके बारे में समझते हैं।   

यह भी पढ़े- अपने साडी लुक को बनाये और भी ज्यादा आकर्षित इन ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन से, देखे लेटेस्ट डिजाइंस

कमल के पौधे में होते है औषधीय गुण

कमल की जड़, कमल की बीज और कमल के फूल के कई औषधीय गुण हैं। कमल को पाचन शक्ति बढ़ाने और इन्सोम्निया यानी नींद समबन्धी रोग को दूर करने और साथ ही एंजायटी को दूर करने जैसी कई मामलों में कमल का एक विशेष महत्व है।  कमल के पत्ते ,बीज और जड़ सभी का औषधीय रूप में विशेष महत्व है। जो किसान औषधीय खेती करते हैं उनके लिए कमल की खेती का एक विशेष महत्व है।

2ebbc853291dc6386bf735bbb89ec1a1

कमल के बीज को अंकुरित कैसे करें

कमल के बीज को अंकुरित करने की विधि के बारे में बात करें तो तो आप सबसे पहले कमल की अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाली किस्म का बीज मार्केट से ले आएं। बता दें की कमल के बीज का छिलका काफी कठोर होता है यही वजह है कि इसे पहले ही अंकुरित कर लेना चाहिए। बीज को थोड़ा घिस कर साफ़ पानी में गिरा दें और बीज को अंकुरित होने के लिए छोड़ दें जब बीज अंकुरित हो जाएं तो आप इसे तालाब में गहराई में दबा दें। ध्यान रखें कि बीज को काली मिट्टी को नीचे फ़ैलाने के बाद ही दबाएं।  


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments