Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedKTM की डिमांड खतम कर देगी Honda की धांसू बाइक, किलर लुक...

KTM की डिमांड खतम कर देगी Honda की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत


KTM की डिमांड खतम कर देगी Honda की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत मार्केट में आये दिन एक से बढ़कर एक स्पोर्ट बाइक लांच हो रही है. इसी बिच Honda ने मार्केट में एक धांसू बाइक लांच की है. जिसकी टक्कर Pulsar और Apache से बताई जा रही. इस धांसू बाइक में गजब के लुक के साथ शानदार माइलेज देखने को मिल जायेगा। तो आईये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में

यह भी पढ़े- Innova का बंटाधार कर देगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स, देखे कीमत

Honda SP125 Bike का किलर लुक

image 234

Honda SP125 Bike में वैसे तो कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इसे वही पुराना स्टैण्डर्ड लुक दिया गया है। इसमें सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। जो मॉडर्न ज़माने के हिसाब से काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है।

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में Vivo जल्द फेकेंगा अपना तुरुप का इक्का, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी करेगी DSLR का सत्यानाश

Honda SP125 Bike के स्टेंडर्ड फीचर्स

image 235

Honda SP125 में आपको फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसके साथ में डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि जानकारी मिलती है।

Honda SP125 Bike का दमदार इंजन

Honda SP125 बाइक में आपको में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। जो कि 10.7 बीएचपी पावर और 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि यह 65kmpl माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

image 236

Honda SP125 Bike की कीमत

Honda SP125 इसकी कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। इसमें आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते है जो क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है।


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments