Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedमहज 6 लाख रुपयों में Punch क्या Exter से लाख गुना बेहतर...

महज 6 लाख रुपयों में Punch क्या Exter से लाख गुना बेहतर है ये SUV, लक्सरी लुक में एडवांस फीचर्स से लैस


Nissan Magnite SUV: महज 6 लाख रुपयों में Punch क्या Exter से लाख गुना बेहतर है ये SUV, लक्सरी लुक में एडवांस फीचर्स से लैस। माइलेज में भी औरों से बेहतर। मार्केट में लक्ज़री लुक के साथ किफायती कीमत वाली कारो की बढ़ती डिमांड देखते हुए Nissan ने अपनी एक धांसू SUV को मार्केट में उतारा है, जिसमे कंपनी द्वारा काफी यूनिक लुक दिया गया है. इसके साथ इसमें आपको दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। तो आईये जानते है Nissan की इस धांसू SUV की खासियत के बारे में

यह भी पढ़े:- नीता अम्बानी के बाथरूम की कीमत जान चौक जाओंगे आप, दुनिया के सबसे महंगे बाथरूम में है शुमार

Nissan Magnite SUV के फीचर्स

Nissan Magnite a budget SUV may outshine Tata Nexon with 1

Nissan Magnite में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जिसमे आपको 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए एडीएएस और एयरबैग देखने को मिलते है और वही इस कार में ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और डोर ट्रिम इंसर्ट दिया गया है इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक सन वाइज़र और ब्लैक डोर ट्रिम्स दिए गए हैं कार में 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े:- 5G की दुनिया में कहर बनके टुटा Realme का यह स्मार्टफोन, आधुनिक फीचर्स के साथ बेहद सस्ती कीमत में हुआ लॉन्च

Nissan Magnite SUV का इंजन और माइलेज

20210401063136 Nissan Magnite showroom

Nissan की इस धांसू SUV में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करे तो आपको इसमें मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 बीएचपी और 96 एनएम की पीक पावर जेनरेट करता है और इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 99 बीएचपी और 152 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है बाद वाले को CVT विकल्प मिलता है। इस कार के माइलेज की बात करे तो आपको इसमें कंपनी द्वारा प्रमाणित 17.9 से लेकर 19.7 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

New Nissan Magnite SUV की कीमत

nissan magnite

Nissan Magnite की कीमत की अगर बात की जाये तो इस धांसू SUV की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से स्टार्ट है. और 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सूत्रों के मुताबिक New Nissan magnite का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Brezza जैसी दिग्गज कारो से होगा


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments