Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedMaruti की दमदार SUV देती है इतना तगड़ा माइलेज की लोग कहते...

Maruti की दमदार SUV देती है इतना तगड़ा माइलेज की लोग कहते है पेट्रोल सूंघ कर चलती है, तगड़े फीचर्स भी है शामिल


Maruti की दमदार SUV देती है इतना तगड़ा माइलेज की लोग कहते है पेट्रोल सूंघ कर चलती है, तगड़े फीचर्स भी है शामिल, अभी ऑटोसेक्टर में बहुत सी कारे मौजूद है और इसमें सबसे ज्यादा मांग अभी एसयूवी की है. पर इनके साथ एक दिक्कत होती है की यह माइलेज कम देती है, इस लिए बहुत से लोग इनको लेने नमे कतराते है पर पर मार्केट में ऐसी भी एसयूवी मौजूद है जो ज्यादा माइलेज दे रही हैं. या यू कहे की यह पेट्रोल सूंघ के चलती है. हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा Maruti Suzuki Grand Vitara के बारे में और कम्पनी का दावा है की यह एसयूवी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- 32 हजार रू में ले आये 36 का माइलेज देने वाली Maruti की दमदार कार, इंजन के साथ फीचर्स भी है टकाटक

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV Engine and Mileage

image 1095

इस एसयूवी के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी मोड में यह इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही कंपनी दावा करती है की यह 21 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का तथा सीएनजी वेरिएंट 26.6 किलोमीटर प्रतिकिलो तक का तगड़ा माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV Features

image 1097

Grand Vitara के फीचर्स का देखे तो यह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक जैसे कई फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते है.

Maruti Suzuki Grand Vitara SUV Price

image 1096

यह भी पढ़े- Activa की बादशाहत छीनने वाली TVS की दमदार स्कूटर 15 हजार रू में ले आइये घर, वो भी 60 के माइलेज के साथ

कीमत की बात करे तो इस एसयूवी की कीमत 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होती है और यह कई वरिएंट में कंपनी ऑफर करती है. और बाजार में ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी से है


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments