नवम्बर-दिसंबर में करे चने की उन्नत वैरायटी की खेती देती है बम्पर पैदावार, 25–30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक औसत होती है उपज, देश में बहुत सी फसलों की खेती उसी में से एक है चना, चने की दाल और दूसरे कारणों की वजह से यह साल भर डिमांड में रहता है और और इसकी खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है, चने की खेती ज्यादातर नवम्बर-दिसंबर में की जाती है, इसके एक खासियत यह भी होती है की ये कम पानी वाली जगह पर भी हो जाती है, अगर आप भी चने की खेती करने का सोच रहे है तो आइये आपको बताते है इसकी अच्छा उत्पादन देने वाली उन्नत वैरायटी के बारे में..
यह भी पढ़े- 16 हजार रु में ले आइये Honda की मशहूर स्कूटर Activa घर, जानिए कैसे ला सकते है..
चने की उन्नत वैरायटी (किस्मे)

चने की उन्नत वैरायटी के बारे में बात करे तो चने की उन्नत किस्म जे० जी०-16, चने की उन्नत किस्म सीएसजे-51, चने की उन्नत किस्म जे जी, चने की उन्नत किस्म पूसा, चने की उन्नत किस्म जे जी 315, चने की उन्नत किस्म जाकी 9218 आदि है जो की 25 से लेकर 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक औसत उपज देती है.
चने की खेती से आमदनी

यह भी पढ़े- 40Kmpl का माइलेज और कंटाप लुक से Punch की बखिया उधेड़ देंगी आते ही Maruti की दमदार कार, फीचर्स भी..
चने की खेती से आमदनी की बात करे तो उदहारण के तौर पर अगर हम 1 एकड़ में इसकी खेती करे तो इस से 13-14 क्विंटल चने का उत्पादन ले सकते हैं, जिसे इंदौर मंडी में बेचने पर 96000 रुपये की आमदनी हो जाएगी. इसमें खेती की लागत को अलग कर दिया जाए तो सत्यपाल सिंह को 85,000 की शुद्ध आय होगी.