Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedनेताओ की पहली पसंद है यह Mahindra की SUV, दमदार फीचर्स के...

नेताओ की पहली पसंद है यह Mahindra की SUV, दमदार फीचर्स के साथ माइलेज भी है कड़क


नेताओ की पहली पसंद है यह Mahindra की SUV, दमदार फीचर्स के साथ माइलेज भी है कड़क, देश में सबसे ज्यादा डिमांड इस समय एसयूवी कारो की ही देखने को मिल रही है और सबसे ज्यादा चर्चा में महिंद्रा की एसयूवी ही रहती हे आपको बता दे की ऑफ रोड पर महिंद्रा की एसयूवी का दबदबा देखते ही बनता है ऐसे में महिंद्रा की एक एसयूवी है जो गांव से लेकर शहर तक अच्छा खासा पसंद किया जाता है. और इसे नेतावो की पसंदीदा कार भी कहते है यहाँ हम बात कर रहे है महिंद्रा की दमदार एसयूवी स्कॉर्पियो-एन Scorpio-N की यह अपने तगड़े फीचर्स और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है और कंपनी इसे 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में ऑफर करती है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- 25 के शानदार माइलेज से Creta का बोलबाला खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, एडवांस फीचर्स भी है शामिल

Scorpio-N का इंजन और कड़क माइलेज

image 1109

इंजन का देखे तो इसमें दो इंजन विकल्प मिलते है 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो की 132 bhp पॉवर जनरेट करता है वही इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलता है जों की 203 bhp की पॉवर जनरेट करता है. और यह दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. माइलेज की हम बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

Scorpio-N के दमदार फीचर्स

image 1110

फीचर्स का देखे तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे-पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर कैमरे, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पेन सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल-असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है.

Scorpio-N की कीमत

image 1111

यह भी पढ़े- 32 हजार रू में ले आये 36 का माइलेज देने वाली Maruti की दमदार कार, इंजन के साथ फीचर्स भी है टकाटक

कीमत की बात करे तो यह एसयूवी सात रंग- डैजलिंग सिल्वर, डीप फॉरेस्ट, ग्रांड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज, रॉयल गोल्ड और 5 वैरिएंट्स में आती है और इसकी कीमत कीमत 13.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 24.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इस एसयूवी का मुकाबला tata safari, hyundai creta जैसी एसयूवी से देखने को मिलता है.


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments