Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedPunch और Exter को मार्केट से गायब कर देंगी आते ही Suzuki...

Punch और Exter को मार्केट से गायब कर देंगी आते ही Suzuki की Hustler, यह शानदार फीचर्स भी मिल…


Punch और Exter को मार्केट से गायब कर देंगी आते ही Suzuki की Hustler, यह शानदार फीचर्स भी मिल सकते है देखने को. ऑटोसेक्टर में बहुत से प्रकार की कारे मौजूद है पर इस में सबसे ज्यादा आपको मारुती सुजुकी की ही देखने को मिलती है, यह अपने दमदार कारो के साथ किफायती दामों के लिए जानी जाती है ऐसे मारुती सुजुकी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कार पेश करने पर काम कर रही है। जो की Maruti Suzuki Hustler है जानकारी के मुताबिल यह इसको इंडिया में लॉन्च करने वाली है, हालांकि कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- 40Kmpl का माइलेज और कंटाप लुक से Punch की बखिया उधेड़ देंगी आते ही Maruti की दमदार कार, फीचर्स भी..

Maruti Suzuki Hustler के फीचर्स (संभावित)

image 1035

इसके फीचर्स की अगर बात करे तो ग्लोबल मार्केट में इस में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, पावर मिरर, डुअल एयरबैग, ABS सिस्टम, रिवर्स पार्किं सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है पर इसमें और भी कई फीचर्स बढ़ाने की उम्मीद है.

Maruti Suzuki Hustler के इंजन के बारे में

image 1036

इंजन का देखे तो इस में 660cc का धांसू इंजन मिलता है, ऐसा ही पावरफुल इंजन इसमें मिलने की उम्मीद है, इसमें 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में Maruti Suzuki Hustler में 23 से 32 kmpl की माइलेज मिलती है। हालांकि माइलेज का कोई दावा हम नहीं करते है. ऐसा ही दमदार इंजन और माइलेज इसमें मिलने की उम्मीद है.

Maruti Suzuki Hustler की कीमत (अनुमानित)

image 1037

यह भी पढ़े- Creta के परखच्चे उड़ा रही यह दमदार SUV, पावरफुल इंजन के साथ मिलता है शानदार माइलेज भी…

कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से 10.49 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 में यह कार पेश की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं बताई है, तो इसकी पुस्टि हम नहीं करते है और इसका मुकाबला Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी। ये इनको मार्केट से गायब कर देंगी।


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments