Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedRedmi और Vivo के लिए मुसीबत बन रहा Realme का शानदार स्मार्टफोन,...

Redmi और Vivo के लिए मुसीबत बन रहा Realme का शानदार स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ स्पेसिफिकेशन भी है दमबाज


Redmi और Vivo के लिए मुसीबत बन रहा Realme का शानदार स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ स्पेसिफिकेशन भी है दमबाज, अभी के समय में बहुत से प्रकार के स्मार्टफोन मौजूद है, स्मार्टफोन लेने जाने के पहले लोग बहुत कन्फुज रहते है कौनसा ख़रीदे कौनसा नहीं ऐसे में एक स्मार्टफोन Realme N55 जो एक दमदार स्मार्टफोन है, इस समरफोने में आपको 64-मेगापिक्सल और 5000mAh की बैटरी सहित बहुत से दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- OnePlus के 108MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को कहते है कम में बम प्रीमियम स्मार्टफोन, क्योकि इसकी कीमत है इतनी

Realme N55 Smartphone Specification

image 1033

स्पेसिफिकेशन का देखे तो इसमें 6.72-इंच का फुल HD स्क्रीन डिस्प्ले के साथ FHD + रेज़ोलूशन और 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है, यह एक MediaTek Helio G88 चिपसेट से लैस है, जो Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 बिल्ट-इन सॉफ्टवयेर के साथ आता है. जिसमें 6GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है.

Realme N55 Smartphone Camara

कैमरे की बात करे तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलता है फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें सेल्फी के लिए फ़्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. 5000mAh की बैटरी दी गई है जो की 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Realme N55 Smartphone Price

image 1034

यह भी पढ़े- Redmi का तगड़े कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ कीमत है इतनी

इसके कीमत का देखे तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं इस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. इसका मुकाबला रेडमी और ओप्पो से देखने को मिलता है जो की इस रेंज में रेडमी और ओप्पो भी फोन भी फोन पेश करते हैं.


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments