साढ़े 8 हजार रू में ले आये Redmi का दमदार स्मार्टफोन, शानदार कैमरे और झन्नाटेदार स्पेसिफिकेशन भी है मौजूद, मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन मौजूद है पर इन सबसे ज्यादा दिक्कत इनकी कीमत है, पर कुछ ऐसी भी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया मौजूद है जो अपनी किफायती कीमतों के लिए जानी जाती है, हम बात कर रहे है रेडमी के एक दमदार स्मार्टफोन Redmi A2+ की इस को कम्पनी ने कुछ दिन पहले नए रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर कर दिया है. रेडमी ने इस स्मार्टफोन को मार्च 2023 पेश किया गया था। Redmi A2+ स्मार्टफोन अब 128GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- Alto K10 से बड़ी कार ले आये सिर्फ 42 हजार रु में घर, 35 के माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबराट
Redmi A2+ Smartphone Specification

इस स्मार्टफोन के झन्नाटेदार स्पेसिफिकेशन का देखे तो इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच HD+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। और यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। और भी कई स्पेसिफिकेशन इसमें देखने को मिलते है.
Redmi A2+ Smartphone Camara

अब बात इस स्मार्टफोन के शानदार कैमरे की करे तो इसमें आपको तगड़ा 8 MP प्राइमरी रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेटअप मिलता है जो इसे और भी खास बनाता है. कनेक्टिविटी का देखे तो इसमें वाई- फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी जैसी सुविधाएं मिलते है.
Redmi A2+ Smartphone Price

यह भी पढ़े- Punch और Exter को मार्केट से गायब कर देंगी आते ही Suzuki की Hustler, यह शानदार फीचर्स भी मिल…
आपको बता दे की की रेडमी ने इस स्मार्टफोन को क्लासिक ब्लैक, सी ग्रीन और एक्वा ब्लू कलर विकल्प में पेश किया है, के कीमत की बात करे 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ 8,499 रुपये रुपये में लाया गया है. आप इसे अमेज़न और रेडमी की ऑफिसल साइट या इसके स्टोर से भी खरीद सकते है.