Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedसिरदर्द और नींद न आने जैसी कई समस्या में राहत देता है...

सिरदर्द और नींद न आने जैसी कई समस्या में राहत देता है यह तेल, और भी कई होते है फायदे, जानिए


सिरदर्द और नींद न आने की समस्या जैसी कई समस्या में राहत देता है यह तेल, और भी कई होते है फायदे, जानिए। हमारे आस पास बहुत से प्रकार के ऐसे पेड़ पौधे मौजूद है जिस से हम अपने शारीरिक तख्लीफो से निजात भी दिलाता है यहाँ हम बात कर रहे है। लैवेंडर की इसका तेल सिरदर्द और तनाव से निजात दिलाता है. इसकी खुसबू की वजह से यह परफयूम में भी बहुत उपयोग होता है. तो आइये जानते है इसके फायदे के बारे में..

यह भी पढ़े- नेताओ की पहली पसंद है यह Mahindra की SUV, दमदार फीचर्स के साथ माइलेज भी है कड़क

लैवेंडर के तेल के फायदे

image 1112

सिरदर्दनींद न आने की समस्या से निजात दिलाता है: आपको बता दे की इस से सिर दर्द, भूख में कमी, नींद न आने की समस्या , सर्कुलेटरी डिसऑडर्र जैसी बीमारियों में लैवेंडर निजात दिलाता है.

जलने और घाव भरने सहायक होता है: आपको बता दे की इस में शक्तिशाली एंटीसेप्टिक गुणों के चलते लैवेंडर का तेल, सेल के विकास को बढ़ता है और घाव भरने में सहायता करता है. इसलिये इसे जख्म, जले हुए और सन बर्न को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बुखार में काम में आता है: लेवेंडर के बारे में आपको बता दे की यह अपनी हथेलियों के बीच लैवेंडर के तेल की एक बूंद को रगड़ें और हल्के बुखार के लक्षण को हटाने के लिये इसे गहरी सांस से सूंघे। यह बुखार में बड़े काम में आता है.

image 1113

यह भी पढ़े- 25 के शानदार माइलेज से Creta का बोलबाला खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, एडवांस फीचर्स भी है शामिल

इंफेक्शन रोकने में मदद करता है: लेवेंडर आपकी सूखी या पपड़ीदार त्वचा पर लैवेंडर का तेल रगड़ने से त्वचा में बहुत बदलाव होता है। स्कॉर और इंफेक्शन,बैक्टीरिया और कीटाणुओं का सीधा परिणाम हैं। लैवेंडर का उपयोग करने से इसे रोकने में मदद मिलती हैं और आप तेजी से अच्छे होते हैं।

Disclaimer: यह सलाह जानकारी और रिपोर्ट और घरेलु नुस्खों के आधार पर आपको बता रहे है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ग्रामीण मीडिया इस जानकारी के लिए कोई भी दावा नहीं करते है.


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments