Thursday, December 7, 2023
HomeUncategorisedToyota ने लॉन्च की अपनी अब तक की सबसे सस्ती 7 सीटर...

Toyota ने लॉन्च की अपनी अब तक की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, माइलेज और फीचर्स में Ertiga को देती है मात


Toyota ने लॉन्च की अपनी अब तक की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, माइलेज और फीचर्स में Ertiga को देती है मात। भारतीय बाजार में हाल ही में Toyota ने अपनी नई 7 सीटर कार Rumion को लॉन्च किया हैं, इस एमपीवी की खास बात यह है की ये Toyota द्वारा लॉन्च की गई सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इस MPV का निर्माण मारुती और टोयोटा ने मिल कर किया है। टोयोटा की इस नई MPV में आपको शानदार माइलेज के साथ बेहद खास फीचर्स देखने को मिल जायेंगे साथ ही साथ इसके इंजन और लुक को लेकर भी टोयोटा ने अपने ग्राहकों बखूबी ध्यान रखा है। आइये जानते है इस नई MPV के बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े:- महज 6 लाख रुपयों में Punch क्या Exter से लाख गुना बेहतर है ये SUV, लक्सरी लुक में एडवांस फीचर्स से लैस

Toyota Rumion 7 Seater MPV में मिलता है दमदार इंजन और माइलेज

maxresdefault 2023 11 21T013452.112

Toyota Rumion इस सस्ती 7 सीटर MPV में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वही इसका दूसरा इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। टोयोटा रूमीयन के पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20.51kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11kg/km है।

यह भी पढ़े:- नीता अम्बानी के बाथरूम की कीमत जान चौक जाओंगे आप, दुनिया के सबसे महंगे बाथरूम में है शुमार

Toyota Rumion 7 Seater MPV में एडवांस फीचर्स

maxresdefault 2023 11 21T013503.329

Toyota Rumion MPV की कीमत जीतन कम है इसमें उतने ही एडवांस फीचर्स भी दिए गए है. इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही गाडी में कुछ खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है.

Toyota Rumion 7 Seater MPV में फीचर्स की है भरमार

Toyota Rumion 1200x720 1

इस धांसू 7 सीटर MPV में सेफ्टी का भी अच्छा खासा ध्यान रखा गया है. इसमें सेफ्टी के तौर पर डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Toyota Rumion 7 Seater MPV की कीमत

toyota rumion left rear three quarter1

टोयोटा रूमीयन की कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत कितनी रखी गई है इसे 10.29 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है जो टॉप वैरिएंट के लिए 13.68 लाख रुपये तक जाती है।


abhiv9834@gmail.com
abhiv9834@gmail.comhttp://news360donline.com
ABHI VERMA इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments